पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रानीपट्टी नहर के पानी में खड़े होकर जताया विरोध
हालांकि इसके निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने कई बार क्षेत्रीय विधायक व सांसद समेत संबंधित अधिकारी के पास गुहार लगा चुके हैं. बावजूद यह समस्या अब तक बनी हुई है
बलुआ बाजार. छातापुर प्रखंड क्षेत्र के रानीपट्टी नहर स्थित रेलवे ढाला के समीप पुल नहीं रहने के कारण लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों को रेलवे ट्रैक पार कर या 800 मीटर अधिक दूरी तय कर आवागमन करने की विवशता बनी है. आवागमन में हो रही परेशानियों को लेकर शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों ने रानीपट्टी नहर के पानी में खड़े होकर पुल निर्माण की मांग की. वहीं विभागीय अधिकारियों के प्रति आक्रोश का इजहार किया. ग्रामीण कृत्यानंद मंडल, अमरीका देवी, ललन कुमार आदि ने बताया कि रानीपट्टी नहर स्थित वार्ड नंबर 02 में नहर के दोनों ओर सड़क का निर्माण हो चुका है. बावजूद पुल के अभाव में लोगों को आवागमन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. नहर में अधिक पानी रहने की स्थिति में लोग छोटी सी दूरी तय करने के लिए लंबी दूरी तय करने पर विवश हैं.
तीन वार्ड के छह हजार आबादी झेल रहे हैं परेशानी
ग्रामीणों ने बताया कि भीमपुर पंचायत के वार्ड नंबर 02 से 04 के करीब छह हजार लोगों के आवागमन का यह नहर मुख्य मार्ग है. जिन्हें बारहों मास आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही है. खासकर बारिश के समय में लोगों को काफ़ी मुश्किल होती है. पुल नहीं होने से सभी ग्रामीण लंबे समय से परेशान है. उक्त स्थान पर पुल के बनने से लोगों का सड़क से सीधा संपर्क जुड़ जाएगा. हालांकि इसके निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने कई बार क्षेत्रीय विधायक व सांसद समेत संबंधित अधिकारी के पास गुहार लगा चुके हैं. बावजूद यह समस्या अब तक बनी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है