14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी तटबंध के भीतर बसे लोगों की समस्या को लेकर 23 जिला मुख्यालय में होगा महा धरना-प्रदर्शन

23 सितंबर को कोसी तटबंध के अंदर बसे लोग अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में महा धरना प्रदर्शन करेंगे

सुपौल सदर प्रखंड के बेरिया मंच स्थित शिव मंदिर प्रांगण में मंगलवार को जिला परिषद सदस्य परवेज नैयर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से समाजसेवी अनोज आर्य उर्फ लव यादव सहित कोसी तटबंध के अंदर बसे तमाम पंचायतों के सैकड़ों गणमान्य शामिल हुए. बैठक में कोसी तटबंध के अंदर बाढ़, कटाव, विस्थापन, राहत सहित अन्य बिंदुओं पर विमर्श किया गया. जिसमें लोगों ने कहा कि कोसीवासी हर वर्ष कटाव से परेशान हैं. कोसी पीड़ितों को घरबार छोड़कर अन्य जगह पलायन करना पड़ रहा है. खेतीबारी चौपट हो रही है. पशुचारा नहीं मिल रहा है. खासकर बाढ़ अवधि में लोगों की जिंदगी नारकीय हो जाती है. हर वर्ष होने वाले इस दंश से लोग चिंतित है. बावजूद सरकार द्वारा कोसी पीड़ितों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 23 सितंबर को कोसी तटबंध के अंदर बसे लोग अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में महा धरना प्रदर्शन करेंगे और सरकार से कोसी पीड़ितों की समस्या का निदान करने की दिशा में जल्द पहल की मांग करेंगे. इस मौके पर भुवनेश्वरी यादव, अशोक साह, विनोद कुमार यादव, सहदेव यादव, लक्ष्मी नारायन मांझी, देवू पोदार, विद्याभूषण कुमार, शिव कुमार यादव, गंगा प्रसाद यादव, तुलाय पासवान, प्रमोद मांझी, रंजीत कामत, मो एहसान, मो अब्दुल, गणेश मंडल, सूर्यनारायण मंडल, हरेराम कामत, शिवशंकर यादव, पंकज कुमार, प्रमोद मंडल, बेचन पोदार, बीरेन्द्र कुमार, योगी यादव, ललन कुमार यादव, सरोज मांझी, रामचंद्र तांति, अर्जुन कुमार, मोती लाल यादव, देवनंदन मंडल, रंजीत कुमार साह, पिंटू कुमार आदि लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें