शराबबंदी को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम में सुपौल जिलान्तर्गत कार्यरत सभी जीविका दीदी, शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज एवं टोला सेवक सहित अन्य लोग उपस्थित हुए

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 6:52 PM

– मंत्री रत्नेश सादा ने जीविका दीदी को सौंपा चेक सुपौल.सदर प्रखंड के परसरमा पंचायत अन्तर्गत कोहली खेल मैदान पर मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग मंत्री रत्नेश सादा द्वारा शराबबंदी पर जन-जागरूकता का कार्यक्रम आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सुपौल जिलान्तर्गत कार्यरत सभी जीविका दीदी, शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज एवं टोला सेवक सहित अन्य लोग उपस्थित हुए. मद्यनिषेध नीति के सफल कार्यान्वयन के लिए सभी प्रकार के नशीले पदार्थों की बुराइयों का प्रचार-प्रसार कर लोगों में नशीले पदार्थों का परित्याग करने की चेतना जागृत करने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके अन्तर्गत जीविका दीदीयों, आशा कार्यकर्त्ता, कला जत्था द्वारा नुक्कड़ नाटक और गीत-संगीत के माध्यम से विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थों और जहरीली शराब, जहरीली ताड़ी के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों का प्रचार-प्रसार किया गया. इस दौरान मंत्री द्वारा जीविका से जुड़ी 452 लाभार्थियों द्वारा किये जाने वाले विभिन्न प्रकार के व्यवसायों का शुभारंभ व जीविका से जुडी 289 लाभार्थियों को डमी चेक दिया गया. मौके पर डीएम कौशल कुमार, एसपी शैशव यादव, उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन, जिला अवर निबंधक अमरेन्द्र कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार पासवान, डीपीओ माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा अरविंद कुमार सिन्हा, डीपीएम जीविका, एसडीएम इंद्रवीर कुमार, एसडीपीओ आलोक कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version