त्रिवेणीगंज.प्रखंड क्षेत्र के औरलाहा पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में युवा कांग्रेस चलो पंचायत की ओर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चुनचुन कुमार ने किया. इस मौके पर कार्यक्रम का उद्देश्य बताते जनता से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को समझना और समाधान के लिए प्रयास करने की बात कही. कहा कि हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे. आपके हक की लड़ाई लड़ेंगे. कार्यक्रम में उपस्थित बिहार प्रदेश प्रभारी सम्राट केसरी जेना ने कहा कि आपकी समस्याएं हमारी प्राथमिकता है. बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करना हमारा संकल्प है. हम आपके साथ हैं और हरसंभव प्रयास करेंगे कि इन मुद्दों का समाधान हो. कार्यक्रम में बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष अमरदीप चौधरी, महासचिव अरशद कमाल, सच्चिदानंद यादव, रूपेश सिंह, सुधीर कुमार, वेदानन्द यादव, अरुण यादव, फुलेश्वर मेहता, आमोद कुमार, उमेश यादव, अंकित झा, गुलाबचंद साह चंदन, पिंटू, विवेक, सतीश, मिथलेश आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है