पब्लिक गेस्ट हाउस का जल्द होगा कायाकल्प, प्रखंड प्रमुख ने लिया जायजा

वर्तमान में इस भवन के कुछ कमरों में एक अस्थाई रूप से भवनहीन प्राथमिक विद्यालय संचालित है

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 5:54 PM

– बाहर से आने वाले आगंतुकों के लिए होगा उपयोगी निर्मली. नगर पंचायत निर्मली के वार्ड नंबर 12 स्थित जिला परिषद की जमीन पर वर्ष 2012 में करोड़ों की लागत से बने पब्लिक गेस्ट हाउस का जल्द ही कायाकल्प होने जा रहा है. इसे उपयोग में लाने के लिए जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सह निर्मली प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश कुमार यादव ने निरीक्षण किया और भवन, कमरों व परिसर की स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि इस गेस्ट हाउस का उपयोग लंबे समय से नहीं हो रहा है, लेकिन अब इसे फिर से दुरुस्त कर उपयोगी बनाया जाएगा. वर्तमान में इस भवन के कुछ कमरों में एक अस्थाई रूप से भवनहीन प्राथमिक विद्यालय संचालित है. श्री यादव ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस विद्यालय को एक स्थायी भवन उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि गेस्ट हाउस को उसके मूल उद्देश्य के लिए उपयोग में लाया जा सके. उन्होंने बताया कि गेस्ट हाउस के जीर्णोद्धार से पहले वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा बरसात के दौरान परिसर में जलभराव की समस्या बनी रहती है, जिससे बचने के लिए मिट्टीकरण का कार्य किया जाएगा. इस कार्य के पूरा होने के बाद यह गेस्ट हाउस आगन्तुकों के लिए उपयोगी साबित होगा. निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय मेहतर टोला निर्मली की प्रधान शिक्षिका रेणु कुमारी, हिट्टू साह, विकास पासवान, अभिजीत भंडारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे. सभी ने गेस्ट हाउस के पुनरुद्धार की योजना का स्वागत किया और इसे जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की. गेस्ट हाउस के पुनरुद्धार से निर्मली क्षेत्र में प्रशासनिक व सामाजिक कार्यों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे स्थानीय लोगों को भी लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version