बलहा पंचायत में की जनसभा का हुआ आयोजन, समस्याओं के समाधान की उठायी गयी मांग

सभा के बाद जिला पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 6:21 PM
an image

सुपौल. युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा की अध्यक्षता में शुक्रवार को सदर प्रखंड के बलहा पंचायत अंतर्गत चांदनी चौक पर “चलो पंचायत चलो” कार्यक्रम के तहत जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा को संबोधित करते हुए श्री झा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय सस्ते राशन और गैस सिलिंडर से जीवन यापन करना आसान था, लेकिन वर्तमान में यह संभव नहीं है. गैस सिलिंडर महंगे होने के कारण लोग उन्हें केवल शोभा के लिए घर में रखते हैं. उन्होंने वृद्धा और विधवा पेंशन की राशि को 04 हजार तक बढ़ाने की मांग की. साथ ही पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर राशन कार्ड बनाने और प्रत्येक पंचायत में आधार सेंटर स्थापित करने की मांग सरकार से की. कहा कि भारत माला परियोजना के कारण कई परिवार बेघर हो गए हैं, इन परिवारों ने सरकार से 05 डिसमिल जमीन का पर्चा जल्द से जल्द जारी करने की अपील की. सभा के बाद जिला पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री समाधान यात्रा के दौरान इन समस्याओं का समाधान नहीं करते हैं तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. मौके पर भावेश झा, गोपाल कृष्ण, राधाकांत झा, अनिरुद्ध मुखिया, मौसम कुमार, सूरज कुमार, अरुण कुमार पासवान आदि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version