विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्य को लेकर आमसभा में दी गयी जानकारी
नीय मुखिया की अध्यक्षता में आयोजित आमसभा में सर्वे अमीन द्वारा रैयतों को सर्वे कार्य की विस्तृत जानकारी दी गई
छातापुर. विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्य को लेकर शुक्रवार को विभिन्न पंचायतों में आमसभा का आयोजन किया गया. स्थानीय मुखिया की अध्यक्षता में आयोजित आमसभा में सर्वे अमीन द्वारा रैयतों को सर्वे कार्य की विस्तृत जानकारी दी गई. मुख्यालय पंचायत भवन में मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन की अध्यक्षता में आयोजित आमसभा में छातापुर मौजा के सर्वे अमीन सुजीत कुमार श्रीवास्तव, नरहैया मौजा के सुवोध कुमार पासवान एवं राजवाडा के मो तबरेज खान सहित प्रिंस कुमार के अलावे सरपंच प्रतिनिधि जयकुमार भगत, पंसस शेख नुरुद्दीन, मो साबीर सहित मौजा से जुडे भूस्वामी शामिल हुए. बताया गया कि राजवाड़ा मौजा में प्रपत्र 14 की सुनवाई हो रही है और लगान निर्धारण का काम चल रहा है. नरहैया मौजा में प्रपत्र छह का काम चल रहा है और सोफ्टवेयर में अपलोड का काम जारी है. वहीं छातापुर मौजा में खानापुरी कार्य के बाद प्लोटिंग का काम चल रहा है. अमीन के द्वारा सभी रैयतों से सर्वे कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया गया. मौके पर वार्ड सदस्य व पंचों के अलावे फेकनारायण मंडल, मो हासिम, प्रमोद मेहता, जयकुमार राम, शत्रुघन ठाकुर, राजेंद्र साह, यदुनंदन पासवान आदि मौजूद थे. वहीं झखाडगढ़ पंचायत कार्यालय में मुखिया प्रतिनिधि भूपाल सिंह की अध्यक्षता में आमसभा हुई. जिसमें सर्वे अमीन प्रिंस कुमार ने सर्वे कार्य के सभी पहलुओं पर चर्चा की और रैयतों के सवाल का समुचित जवाब देकर उनके दुविधाओं को दूर किया. कहा कि भट्टावारी एवं झखाड़गढ़ मौजा में खानापुरी में यादाश्त लेखन का कार्य प्रगति पर है. दस्तावेज जमा नहीं करने वाले रैयतों की जमीन अनावाद बिहार सरकार किया जा रहा है. हालांकि उन्होंने अनावाद बिहार सरकार करने के कारण एवं उसके उपायों से भी रैयतों को अवगत कराया. इसके लिए रैयतों को खानापुरी, प्रपत्र आठ, 14 एवं 20 में सुधार का मौका दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है