अजगर को पकड़ कर ग्रामीणों ने वन विभाग को सौंपा

अजगर को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई थी

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 8:56 PM

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरायगढ़ पंचायत के वार्ड नंबर 12 में शुक्रवार को ग्रामीणों ने 08 फीट का एक अजगर को पड़कर वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया. बताया जाता है कि सरायगढ़ पंचायत के वार्ड नंबर 12 में करीब 08 फीट लंबा एक अजगर रेलवे लाइन के बगल में सीपेज के पानी से निकलकर भूपेंद्र मुखिया के घर के समीप दरवाजे पर घूम रहा था. अजगर को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गया. लेकिन कुछ ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाकर अजगर को अपने दरवाजे से बाहर निकाल कर सड़क पर लाया और इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई. वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर अजगर को अपने कब्जे में लेकर चले गये. वन विभाग के अधिकारी और कर्मियों ने बताया कि इस अजगर को घने जंगल में छोड़ा जाएगा. अजगर को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version