सुपौल. जिला कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जहां पर्यवेक्षक डॉ तारानंद सादा ने प्रेस को संबोधित किया. कहा कि आगामी 18 जनवरी को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के पटना आगमन हो रहा है. जहां वह विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम में जिले से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे. नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार पटना आने पर प्रदेश के हर कार्यकर्ता उत्साहित हैं. कहा कि संविधान व हर हिन्दुस्तानी की रक्षा के लिए कांग्रेस व राहुल गांधी राजनीति करते हैं. जबकि भाजपा नफ़रत व पूंजीपतियों के लिए राजनीति करती है. चार हजार किलोमीटर की कश्मीर से कन्याकुमारी तक की राहुल गांधी की ऐतिहासिक यात्रा ने प्रेम भाईचारा की पार्टी की प्रतिबद्धता को स्थापित किया है. उन्होंने देश में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, पेपर लीक, अंबानी, अडानी, किसान, संविधान व अंबेडकर के सम्मान आदि के मुद्दे पर मुखर रहें हैं. उनका पटना आगमन कांग्रेसी व आमजनों के लिए गौरव की बात है. वह 18 जनवरी को बापू सभागार तथा सदाकत आश्रम में स्व इंदिरा गांधी जी के नाम पर स्टाफ क्वार्टर, स्व राजीव गांधी जी के नाम पर सभागार का उद्घाटन कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रो विमल कुमार यादव ने कहा कि अपने लोकप्रिय नेता राहुल गांधी के कार्यक्रम में भाग लेने को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रखंड कांग्रेस कमेटी के प्रभारी समन्वयक बनाये है. सुपौल- सुभाष सिंह, किशनपुर- जितेंद्र झा, पिपरा- सूर्य नारायण यादव, त्रिवेणीगंज-शत्रुघ्न चौधरी, छातापुर- शमशेर आलम, प्रतापगंज- मो मुर्जुज, बसंतपुर- डॉ रमेश प्रसाद यादव, राघोपुर- मुकेश कुमार, निर्मली- सूर्यनारायण मेहता, सरायगढ़-अब्दुल कैश, मरौना- सरफराज आलम को समन्वयक नियुक्त किया गया है. वहीं सभी कांग्रेसजन को निर्देश दिया गया कि रेल, बस और अपने निजी वाहनों से पटना जाएंगे. इस मौके पर वंशमणि सिंह, जय प्रकाश चौधरी, मुकेश कुमार झा, मो नईम, प्रेम लाल सादा, शोभाकांत झा, नरेश मिश्र, जितेंद्र झा, सुभाष सिंह, अभय तिवारी, अबुल कैश, प्रेम नाथ झा, सगीर आलम, शिवनंदन यादव, सोनू आजाद, उस्मान आजाद, मो फरहुम, प्रमोद यादव, मिथिलेश ठाकुर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है