बीपीएससी में राहुल ने लाया 112वां स्थान, परिवार में खुशी का माहौल

आगे की कार्य योजना पर कहा कि ज्वांइन करने के बाद तैयारी अनवरत जारी रहेगा

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 7:00 PM
an image

सुपौल. जिला मुख्यालय निवासी बजरंग स्टोर के मालिक पंकज कुमार अग्रवाल के पुत्र राहुल कुमार अग्रवाल ने बीपीएससी परीक्षा में 112वां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया. दूसरे प्रयास में राहुल ने यह सफलता प्राप्त की. प्रभात खबर से बातचीत में राहुल ने बताया कि पहले प्रयास में पीटी ठीक से नहीं जाने के कारण सफलता नहीं मिली. लेकिन दूसरे प्रयास में 112 वां स्थान प्राप्त कर राजस्व अधिकारी के रूप में चयनित हुआ. ज्ञान निकेतन पटना से मैट्रिक, विद्या आश्रम पब्लिक स्कूल कोटा से इंटर व आईआईटी धनबाद से स्नातक करने के बाद यह सफलता प्राप्त की. दो भाई व दो बहन में राहुल सबसे बड़ा है. मां निभा देवी व पिता पंकज कुमार अग्रवाल के सानिध्य में उन्हें बहुत कुछ सीखने का मौका मिला. आगे की कार्य योजना पर कहा कि ज्वांइन करने के बाद तैयारी अनवरत जारी रहेगा. उनके इस सफलता से परिवार सहित शहरवासी हर्षित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version