14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुज्ञप्तिधारी उर्वरक दुकानों में की गयी छापेमारी, विक्रेताओं में हड़कंप

दुकानदारों को दुकान के सामने मूल्य तालिका लगाने का दिया निर्देश

– दुकानदारों को दुकान के सामने मूल्य तालिका लगाने का दिया निर्देश छातापुर. डीएओ के निर्देश पर गठित जांच टीम द्वारा सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के अनुज्ञप्तिधारी उर्वरक दुकानों पर छापेमारी की गई. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राहुल राज के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम मां भवानी फर्टिलाइजर एवं खुशी ट्रेडर्स सहित कई दुकानों पर पहुंची, जहां एसएओ ने भंडारण पंजी, विक्रय पंजी सहित सभी पंजियों का अवलोकन किया और आवश्यक कई निर्देश दिये. जिसके बाद विक्रेताओं के गोदाम पर जाकर उर्वरक भंडारण एवं रख-रखाव की व्यवस्था से अवगत हुए. टीम द्वारा बीते दो दिनों से चल रही छापेमारी के कारण उर्वरक विक्रेताओं में हड़कंप का माहौल बन गया है. एसएओ श्री राज ने बताया कि डीएओ के निर्देश पर सभी उर्वरक दुकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. किसानों की सुविधा को ख्याल में रखकर दुकानदारों को दुकान के सामने मूल्य तालिका लगाने का सख्त हिदायत दी गई है. उर्वरक के मूल्य में अनियमितता की लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. उर्वरक के आवंटन की कोई कमी नहीं रहेगी. दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. बताया कि मां भवानी फर्टिलाइजर में अनुदानित दर पर मसूर का बीज उपलब्ध है. छठ पूजा के बाद गेहूं बीज भी उपलब्ध हो जायेगा. एसएओ ने यह भी बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के करीब सात सौ लाभुकों ने ई केवाइसी और एनपीसीआई नहीं करवाया है. जिसके कारण वैसे लाभुक योजना लाभ से वंचित हैं. वैसे लाभुक अपना ई केवाइसी एवं एनपीसीआई अविलंब करवा लें. इस योजना के तहत करीब 38 हजार लाभुकों को तीन किस्तों में सालाना छह हजार रुपये बैंक खाते में मिल रहा है. मौके पर बीएओ सुधाकर पांडेय, कृषि समन्वयक सह उर्वरक निरीक्षक कृत्यानंद कुमार महात्मान, पंकज कुमार भगत, दीपक साह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें