शराब और अवैध गतिविधि को लेकर की छापेमारी

शराब और अवैध गतिविधि को लेकर की छापेमारी

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 8:43 PM

पुलिस ने कोसी नदी के दियारा क्षेत्र में शराब और अवैध गतिविधि को लेकर की छापेमारी

वीरपुर. तीसरे चरण में सात मई को सुपौल लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है. चुनाव को लेकर रतनपुर पुलिस पूरी तरह चौकस है. इस दौरान गुरुवार को कोसी नदी के दियारा क्षेत्र में गश्ती, अवैध गतिविधि और शराब के विरुद्ध छापेमारी की गई. जानकारी देते हुए रतनपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शीर्ष पदाधिकारियों के निर्देशानुसार इन दिनों लगातार छापेमारी की जा रही है. फ्लैग मार्च किया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को रतनपुर पुलिस और चुनाव के लिए खास तौर पर भेजे गए. सीएपीएफ के साथ कोसी नदी के दियारा क्षेत्र छतौनी, पिपराही व अन्य गावों में गश्ती की गई और शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा चुनाव को लेकर अवैध गतिविधियों को रोकने और शराब के विरुद्ध छापेमारी की गई. इस छापेमारी में डॉग स्कायड की मदद भी ली गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस प्रकार का अभियान आगे भी चलेगा. जिससे चुनाव के मौसम में अवैध गतिविधि और शराब की तस्करी पर अंकुश लगाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version