त्रिवेणीगंज. बीते तीन-चार दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जहां इलाके के किसानों को थोड़ी राहत दी है, वहीं त्रिवेणीगंज शहर और प्रखंड क्षेत्र में नगर परिषद की लचर व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. जल निकासी के कुशल प्रबंधन के अभाव में कई सड़कों और मोहल्लों में जलजमाव और कीचड़ की समस्या उत्पन्न हो गई है. त्रिवेणीगंज बाजार के कई मोहल्लों में हालात इतने खराब हैं कि लोगों के लिए घर से निकलना मुश्किल हो गया है. पंचमुखी चौक, वंशी रोड, जनता रोड, थाना रोड, मंगल बाजार रोड, और मेला ग्राउंड रोड जैसे इलाकों में सड़कों पर पानी और कीचड़ जमा हो गया है. विशेष रूप से वार्ड नंबर 18 स्थित पंचमुखी चौक पर जलजमाव की स्थिति विकराल हो गयी है, जिससे स्थानीय दुकानदारों और निवासियों को काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद द्वारा नालों की सफाई तो की गयी है, लेकिन जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है. बारिश थमने के बाद भी नगर परिषद प्रशासन ने जल निकासी के तत्काल कोई उपाय नहीं किए, जिससे हालात और बिगड़ गए हैं. बाजार के कई हिस्सों में नालों का गंदा पानी सड़कों पर बहते हुए घरों में घुस गया है. यह समस्या हर साल बारिश के मौसम में सामने आती है, लेकिन नगर परिषद द्वारा इसे हल करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते हैं. शहर के मुख्य सड़कों को छोड़कर बाकी सड़कों की स्थिति भी चिंताजनक है, जिससे नागरिकों को प्रतिवर्ष जलजमाव की समस्या का सामना करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है