26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश ने जल निकासी व्यवस्था की खोली पोल, लोगों के घर-दरवाजा में प्रवेश करने लगा पानी

प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की रात्रि हुई मूसलाधार बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गयी है

राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की रात्रि हुई मूसलाधार बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गयी है. कई जगहों पर लोगों के घरों में भी पानी घुसना शुरू हो गया. बारिश के कारण एनएच 57 और एनएच 106 की भी हालत नारकीय हो गयी है. मालूम हो कि विगत कई वर्षों से एनएचएआई द्वारा एनएच 106 के किनारे दोनों तरफ नाला निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है, जो आज तक अधूरा ही है. इसका खामियाजा तो लोगों को कई वर्षों से भुगतना पड़ ही रहा है. इसके अलावा नगर पंचायत सिमराही में भी जल निकासी को लेकर कोई समुचित व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण लोगों को प्रत्येक वर्ष बरसात के मौसम में नारकीय जीवन जीने के मजबूर होना पड़ रहा है. सोमवार की रात्रि हुई बारिश के बाद जगह-जगह एनएच 106 और एनएच 57 पर जलजमाव की समस्या देखी गयी. इसके अलावा नगर पंचायत की अन्य कई सड़कें भी जलमग्न दिखी, जहां लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. इससे पूर्व भी कई बार लोगों ने जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने हेतु अधिकारियों को आवेदन दिया है. लेकिन हर बार अधिकारियों से लोगों को सिर्फ आश्वासन ही मिला है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गत कई वर्षों से प्रत्येक वर्ष बारिश के मौसम में जीना मुहाल रहता है. बारिश का पानी लोगों के घर व दुकानों में घुस जाता है, सभी सड़कें भी जलमग्न व कीचड़मय हो जाती है. बावजूद न तो एनएच किनारे बन रहे नाला निर्माण कार्य को पूर्ण करवाया जा रहा है और न ही नगर पंचायत के अंदर जल निकासी के लिए कोई समुचित योजना बनाकर उसे क्रियान्वित किया जा रहा है. बताया कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण बारिश का पानी अभी से ही लोगों के घरों व दुकानों में घुसना शुरू हो गया. बताया कि नगर पंचायत द्वारा कुछ दिन पूर्व कुछ चुनिंदा जगहों पर राबिश डलवाया गया था, लेकिन वह भी पर्याप्त नहीं दिख रहा है. लोगों ने मांग किया है कि जल निकासी हेतु नगर पंचायत में जल्द से जल्द कोई ठोस उपाय किया जाय, ताकि नगर के लोगों को जल जमाव से निजात मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें