पुलिया निर्माण में बरती जा रही धांधली
रेन बसेरा अतिक्रमण की चपेट में
किशनपुर
एक ओर सरकार जहां लोगों को सुविधा देने के लिए करोड़ों रुपया खर्च कर प्रत्येक गली मोहल्ले में सड़क पुल पुलिया का निर्माण कर रही है. वहीं दूसरी ओर विभागीय लापरवाही एवं संवेदक के मनमानी के चलते सरकार का यह योजना जमीनी स्तर पर सही ढंग से नहीं उतर पा रहा है. ताजा मामला किशनपुर उत्तर पंचायत के कुमरगंज पथ में बन रहे पुल जिसका एमआर संख्या 3054 है. जिसमें संवेदक के द्वारा पुल निर्माण के समय एप्रोच पथ का निर्माण नहीं किया गया है. स्थानीय ग्रामीणों के माने तो लाखों रुपया के लागत से इस पुल का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें बड़े पैमाने पर धांधली किया जा रहा है. जहां गिट्टी को बिना साफ किए लगाया गया है. वहीं बिजली का चोरी भी किया जा रहा है. इस बाबत जेई अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि कार्य सही ढंग से हो रहा है. जहां तक गिट्टी एवं बालू में मिट्टी मिक्स की बात है तो सभी सामान दूसरे जगह से उठकर लाया जाता है. लोडिंग करने के समय जेसीबी से उठाने में गिट्टी और बालू में मिट्टी मिक्स हो गया है. जिस वजह से मिट्टी दिखाई दे रहा है. एप्रोच का निर्माण करवा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है