बारिश ने बिगाड़ी शहर की सूरत, आवागमन में लोगों को हो रही है परेशानी
अनुमंडल मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्रों में रविवार की सुबह हुई झमाझम बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ कर रख दी है
त्रिवेणीगंज.
अनुमंडल मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्रों में रविवार की सुबह हुई झमाझम बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ कर रख दी है. जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने और एनएच 327 के दोनों ओर के नालों की सफाई नही होने के कारण बाजार मुख्यालय के कई सड़कों पर जलजमाव की समस्या हो गयी है. बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत तो मिली है, लेकिन सड़क पर जलजमाव और कीचड़ ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. शहरी क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच 327 ई सहित दुर्गा मंदिर से युगल चौक, वंशी चौक रोड, जनता रोड, मेला ग्राउंड रोड, आदर्श मोहल्ला रोड आदि जगहों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नगर परिषद प्रशासन भले ही लंबे चौड़े वादे करे लेकिन रविवार की सुबह हुई झमाझम बारिश ने बाजार क्षेत्र की साफ-सफाई और स्वच्छता अभियान के दावे की पोल खोल कर रख दी है. दुर्गा मंदिर के पश्चिम से पंचमुखी चौक जाने वाली सड़क मार्ग में ठाकुरबाड़ी के पास जलजमाव व कीचड़ से होकर अब आगमन करने पर लोग मजबूर है. गंदे पानी काफी बदबू दे रही है. जिससे लोग नाक पर रुमाल लेकर चलने पर मजबूर हैं. फिर भी नगर परिषद प्रशासन उदासीन बने हुए हैं. नगर परिषद जल निकासी के प्रति गंभीर नहीं दिख रहे हैं. परिणाम स्वरूप राहगीरों को खरीददारी में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लोगों का कहना है कि हर साल बारिश से पहले बाजार क्षेत्र में जल निकासी की व्यवस्था और नए नाले निर्माण की मांग की जाती रही है, लेकिन वृहद कार्य योजना के अभाव में हर साल लोग जल जमाव की समस्या झेलते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है