निर्माण कार्य की खुली पोल, अनुमंडलीय अस्पताल के ओटी-एक्सरे रूम में टपकने लगा बारिश का पानी, कार्य बाधित

मरीज एवं उनके परिजन काफी नाराज हो गए और हंगामा करने लगे

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 9:44 PM

त्रिवेणीगंज. लगातार हो रही बारिश ने अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज के स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दिया है. करोड़ों की लागत से करीब तीन वर्ष पूर्व बने अनुमंडलीय अस्पताल भवन के ओटी रूम, एक्स-रे रूम और इमरजेंसी ओटी रूम सभी जगहों पर बारिश का पानी टपक रहा है. जिसकी वजह से गुरुवार को परिवार नियोजन के भर्ती 14 मरीजों का ऑपरेशन संध्या में अचानक रद्द कर दिया गया. जिसके बाद मरीज एवं उनके परिजन काफी नाराज हो गए और हंगामा करने लगे. दरअसल दूर दराज से दर्जनों मरीज गुरुवार की सुबह भारी बारिश में ही परिवार नियोजन का ऑपरेशन कराने त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. मरीजों एवं इनके परिजनों के अनुसार यहां के चिकित्सक ने आश्वासन दिया कि आप सबों का परिवार नियोजन का आपरेशन होगा, आप सब ऑपरेशन से पूर्व जो गाइडलाइन बताए गए हैं, उसका पालन कीजिए. परिवार नियोजन कराने के लिए पहुंचे 14 मरीज दिन भर भारी बारिश के बीच ऑपरेशन के इंतजार में रुके रहे. लेकिन गुरुवार संध्या करीब 06 बजे एक स्वास्थ्य कर्मी ने इन लोगों को बताया कि अब परिवार नियोजन का ऑपरेशन ओटी में बारिश का पानी टपकने के कारण गुरुवार को नहीं होगा, यह ऑपरेशन अब शनिवार को होगा. इतना सुनते ही मरीज और उनके परिजन नाराज हो गए और अस्पताल में डॉक्टर को भला बुरा कहने लगे और हंगामा करने लगे. थाना क्षेत्र के करीब 11 किलोमीटर दूर पुरंदहा गांव से पहुंचीं गुंजन कुमारी, 22 किलोमीटर दूर परसागढ़ी से किरण कुमारी, शिमला देवी, पूनम देवी, मिरजवा से पहुंची रूबी देवी समेत संगीता देवी, नीतू देवी, रीता देवी अन्य दर्जनों मरीज भारी बारिश में ही परिवार नियोजन का ऑपरेशन कराने गुरुवार को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची. लेकिन गुरुवार की शाम में एक स्वास्थ्य कर्मी द्वारा बताया गया कि परिवार नियोजन का ऑपरेशन ओटी में बारिश का पानी टपकने के कारण नहीं होगा. परिवार नियोजन के लिए इंतजार करती रही महिलाएं वहीं मरीज एवं परिजनों का कहना था कि पूरा दिन हमलोगों को इस मूसलाधार बारिश में ऑपरेशन के इंतजार में रखा, जब ऑपरेशन की व्यवस्था अस्पताल में नहीं थी तो हमलोगों को पूरा दिन क्यों रखा गया. अब अभी शाम में कहा गया कि ऑपरेशन नहीं होगा तो ऐसी परिस्थिति में भारी बारिश में अब हमलोग वापस अपने घर कैसे लौटेंगे. यह डॉक्टर द्वारा गैर जिम्मेदाराना हरकत की गई है. इधर मामले को लेकर गुरुवार की संध्या अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ उमेश कुमार ने कहा कि परिवार नियोजन का ऑपरेशन नहीं होने से नाराज सभी महिलाओं की भीड़ इकट्ठी है. इन्हें शाम में बताया गया कि ओटी में बारिश का पानी टपकने के कारण ऑपरेशन नहीं होगा. इसलिए ये लोग सभी नाराज हैं. तीन वर्ष पूर्व बनाया गया था भवन बता दें कि बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम पटना द्वारा कुंवर कंस्ट्रक्शन के माध्यम से 14 करोड़ 32 लाख 56 हजार 3 सौ 42 रुपये की लागत से 75 बेड के अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज के भवन का निर्माण करीब 03 वर्ष पूर्व कराया गया था. लेकिन लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने भवन निर्माण में बरती गई अनियमितता एवं गुणवत्ता की पोल खोल कर रख दिया है. अभी वर्तमान में अस्पताल का आलम यह है कि यहां सामान्य ओटी,एक्सरे रूम,पैसेज और इमरजेंसी ओटी में बारिश का पानी टपक रहा है और विभाग उदासीन बना हुआ है कहते हैं प्रबंधक इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक नीरज कुमार ने बताया कि बिल्डिंग में जहां जहां ज्वाइंट है. वहां से बारिश का पानी ओटी, एक्स-रे, इमर्जेंसी ओटी रूम में पानी टपकता है. जिसकी सूचना विभाग को दे दी गई है. कहते हैं सीएस सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर ने बताया कि पानी टपकने की जानकारी मिली है. इसको लेकर कार्रवाई के लिए आधारभूत संरचना निगम पटना को उनके स्तर से पत्र भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version