बलुआ बाजार. छातापुर प्रखंड क्षेत्र के भीमपुर पंचायत स्थित रानीपट्टी नहर से एनएच 27 को जोड़ने वाली मुख्य सड़क में कई जगहों पर रेनकट बन गया है. उक्त मार्ग पर चलने वाले वाहन चालक हादसे को लेकर डरे सहमे रहते हैं. बावजूद विभाग सड़क में बने रेनकट को मरम्मत करने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं कर रहा है. रानीपट्टी नहर से एनएच 57 से जुड़े होने की वजह उक्त मार्ग से बराबर वाहन आते-जाते रहते हैं. वाहन चालकों की मानें तो अगर जरा सी भी चूक हुई तो बड़ी दुर्घटना घट सकती है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रानीपट्टी नहर के सड़क में कई जगहों पर रेनकट की स्थिति बनी हुई है. संबंधित विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. जल्द ही रेनकट को भरवाकर टूटे हुए सड़क की रिपेयरिंग कराया जाएगा. इसके लिए संबंधित संवेदक को दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है