Loading election data...

रैयतों ने अंचल कर्मचारी के वरीय अधिकारी से की शिकायत

मामले को लेकर सीओ रश्मि प्रिया ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जांच कर कार्यवाही की जाएगी

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 9:25 PM

राघोपुर. अंचल कार्यालय के कर्मचारी जयशंकर मिश्र के खिलाफ लोगों ने अभद्र व्यवहार और अवैध वसूली के खिलाफ हस्ताक्षरित आवेदन डीएम कौशल कुमार, सीओ रश्मि प्रिया के अलावा भूमि सुधार विभाग पटना के सचिव, मंत्री, अपर समाहर्ता को आवेदन भेजकर कार्रवाई की मांग की है. दिए आवेदन में कृष्णदेव मंडल, राजनारायण चौधरी, चंदन पासवान, सत्यनारायण मंडल, राजेश राम, इंद्र किशोर कुमार, ललित मंडल, जगरनाथ चौधरी, रामनाथ चौधरी, लक्ष्मण साह, भुवनेश्वर झा, सौरभ झा, बाबुनंद मंडल, राजेश्वर मंडल, सहदेव मंडल, शंभू मंडल, विरेन्द्र मंडल, ब्रह्मदेव मंडल, अजय कुमार, जगदीश मंडल, दिनेश मंडल, संजय कुमार कई अन्य लोगों ने कहा कि राघोपुर मौजा के कर्मचारी जयशंकर मिश्र रैयतों का कोई कार्य बिना पैसा का नहीं करते हैं. कहा कि कई बार पैसा लेने के बावजूद रैयत को कार्य करने के लिए बेफिजूल दौड़ाते हैं. ऐसा करने कर रैयतों के बोलने पर अभद्र व्यवहार करते हैं. कहा कि कर्मचारी के इस रवैया से लगभग हर कोई परेशान हैं. वहीं रैयतों का जमीन सर्वे से जुड़ा कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है. कई पात्र लाभुकों का जमीन से जुड़े जरूरी दस्तावेज विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं होने के कारण चल रही योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ता है. रैयतों को आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी से जांच कर कार्रवाई की गुहार लगाई है. मामले को लेकर सीओ रश्मि प्रिया ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जांच कर कार्यवाही की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version