13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नपं सिमराही के राजा रवि का नीपा में हुआ चयन

नीपा में 25 सीटों के लिए तीन चरणों में आयोजित इस चयन प्रक्रिया में देशभर से शिक्षा शास्त्र के विद्यार्थियों और शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों ने भाग लिया

राघोपुर. नगर पंचायत सिमराही के निवासी महादेव मेहता के पुत्र राजा रवि ने अपनी उपलब्धि से कोशी क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य का नाम रोशन किया है. उनका चयन शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की सर्वोच्च संस्था नई दिल्ली स्थित नीपा (राष्ट्रीय शैक्षणिक योजना एवं प्रशासन संस्थान) में शोध कार्य के लिए हुआ है. नीपा में 25 सीटों के लिए तीन चरणों में आयोजित इस चयन प्रक्रिया में देशभर से शिक्षा शास्त्र के विद्यार्थियों और शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों ने भाग लिया. शोध प्रस्ताव, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद, राजा रवि ने अंतिम रूप से प्रकाशित मेधा सूची में अपना स्थान बनाया. राजा रवि ने बताया कि बाढ़ की विभीषिका और संसाधनों की कमी के बावजूद इतने पिछड़े क्षेत्र से निकलकर दिल्ली स्थित सर्वोच्च शैक्षणिक संस्था तक पहुंचना चुनौतीपूर्ण रहा है. उन्होंने शिक्षा क्षेत्र की समस्याओं और चुनौतियों का समाधान शोध के माध्यम से खोजने में विशेष रुचि दिखाई है. इसके पूर्व भी, सामाजिक और शैक्षणिक मोर्चों पर उनके कार्यों की देशभर में सराहना हुई है. राजा रवि ने शिक्षा शास्त्र में जेआरएफ परीक्षा भी उत्तीर्ण की है और उन्हें नई शिक्षा नीति और शिक्षा में नवाचारों पर व्याख्यान हेतु विभिन्न मंचों पर आमंत्रित किया जाता रहा है. उनकी इस सफलता पर पूरा क्षेत्र गौरवान्वित है, और समाज के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें