रोटरी क्लब के अध्यक्ष बने डॉ राजाराम व मुकेश को सचिव की कमान

सुपौल गौरव सम्मान से सम्मानित हुए अवकाश प्राप्त प्राध्यापक प्रो रामचंद्र सिंह

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 6:25 PM
an image

सुपौल गौरव सम्मान से सम्मानित हुए अवकाश प्राप्त प्राध्यापक प्रो रामचंद्र सिंह – रोटरी क्लब ने चार्टर नाइट सह स्थापना समारोह का किया आयोजन प्रतिनिधि, सुपौल रोटरी क्लब सुपौल का 2024-25 चार्टर नाइट सह स्थापना समारोह का आयोजन होटल ठाकुर महल में किया गया. रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ राजा राम गुप्ता ने विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत प्रोफेसर राम चंद्र कुमार सिंह को सुपौल गौरव सम्मान का मोमेंटो, शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया. नए सत्र के लिए भी निवर्तमान अध्यक्ष डॉ राजाराम गुप्ता को पुन: अध्यक्ष पद के लिए चयनित किया गया एवं निवर्तमान सचिव अमित कुमार ने वर्तमान सत्र के सचिव मुकेश कुमार मुन्ना को कॉलर बेज पहनाकर पदभार सौंपा. कोषाध्यक्ष पद के लिए कुणाल कुमार चयनित किए गए. 2023-24 सत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए रोटेरियन अजय कांत झा, मो राजा हुसैन, प्रशांत कुमार, कुणाल कुमार, अमित आनंद, प्रज्ञा प्रीति एवं विद्या मोहनका सबों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ गुप्ता ने विभिन्न क्षेत्रों के प्रोजेक्ट पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि स्किल डेवलपमेंट के तहत प्रशिक्षण एवं रोजगार दिलाना, स्वास्थ्य क्षेत्र में 09-14 वर्ष आयु की बच्चियों के लिए सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा के लिए मुख्य टीकाकरण, कृत्रिम अंग, जन्मजात हृदय रोगों का मुफ्त ऑपरेशन, मध्य विद्यालयों के लिए पुस्तकालय के लिए अलमारी के साथ 100 पुस्तकों का संग्रह एवं तमाम नई योजनाओं के बारे में भी बताया. समारोह में छोटे बच्चे, बच्चियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके उपरांत प्रतिभागी के बीच पारितोषिक वितरण भी किया गया. मौके पर रोटेरियन में मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा, डॉ कन्हैया प्रसाद सिंह, डॉ विश्व रंजन दास, डॉ अजीत कुमार श्रीवास्तव, डॉ प्रतीक प्रसून, गौरव गुप्ता, बैद्यनाथ चौधरी, रवि जैन, शरद मोहनका, सुनील चौधरी, राहुल ठाकुर, मनोज गुप्ता, प्रिंस कुमार, अभिनव कुमार, संदीप अग्रवाल, सरोज झा, पवन अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, नीरज कुमार श्रीवास्तव, मो खालिक, अनिता कुमारी, सोनी सिम्मी, गीतांजलि चौधरी, रजनी मिश्रा, श्वेता मोहनका, सुभा झा आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version