निर्मली. एचपीएस कॉलेज में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर राजीव कुमार को महाकवि आरसी प्रसाद सिंह सम्मान से सम्मानित किया गया. बताया जाता है कि दरभंगा में आयोजित तीन दिवसीय चंद्रगुप्त साहित्य महोत्सव निबंध प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर असिस्टेंट प्रोफेसर को रविवार को यह सम्मान मिला है. इसके अलावा 15 हजार रुपये का चेक भी दिया गया. बता दें कि असिस्टेंट प्रो कुमार एचपीएस कॉलेज में हिंदी के सहायक प्राध्यापक हैं, साथ ही राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास के अधीक्षक भी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है