सरायगढ़ जंक्शन से चलेगी सहरसा-पटना राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

स्थानीय लोगों का कहना है कि दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले लोगों को पर्व त्योहार में अपने घर आने में काफी सहूलियत होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 5:57 PM

– ट्रेन चलने से जिलावासियों में खुशी का माहौल सरायगढ़. सहरसा-पटना अप डाउन राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस शनिवार से सरायगढ़ जंक्शन स्टेशन से चलेगी. यह ट्रेन 5:00 बजे सहरसा जंक्शन से खुलेगी और 6:50 सरायगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. दुर्गा पूजा, दीपावली छठ पर्व को लेकर सहरसा से सरायगढ़ के बीच राज्यरानी एक्सप्रेस को नया नंबर देकर एक्सप्रेस बनाकर 67 दिनों तक चलाने को लेकर अधिसूचना जारी किया गया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीटीएम द्वारा जारी पत्र के मुताबिक काफी भीड़ और आने वाले पर्व त्योहार को लेकर सहरसा-पटना राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रैक का उपयोग सहरसा-सरायगढ़ अप डाउन स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के लिए किया जाएगा. सहरसा से सरायगढ़ आने वाली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (05570) 28 सितंबर से 31 दिसंबर तक 67 ट्रिप चलेगी. वहीं सरायगढ़ से सहरसा जाने वाली एक्सप्रेस स्पेशल (05569) 29 सितंबर से एक जनवरी तक 67 ट्रिप चलेगी. वाशिंग पिट पर मेंटेनेंस और धुलाई सफाई के कारण गुरुवार और रविवार को सहरसा-सरायगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नहीं चलेगी. वहीं सरायगढ़-सहरसा एक्सप्रेस सोमवार और शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह के अन्य पांच दिन चलेगी. दरअसल सरायगढ़ स्टेशन पर ना तो पानी की सुविधा है ना ही ट्रेन मेंटेनेंस की. इस कारण सप्ताह के पांच दिन यह ट्रेन सरायगढ़ को जाएगी और आएगी. ट्रेन के चलने से प्रखंड क्षेत्र के लोगों में खुशी का काफी खुशी प्राप्त है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले लोगों को पर्व त्योहार में अपने घर आने में काफी सहूलियत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version