Loading election data...

राजयोग मेडिटेशन सेंटर का हुआ शुभारंभ

राजयोग मेडिटेशन सेंटर का हुआ शुभारंभ

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 8:58 PM

करजाईन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय करजाईन बाजार के तत्वावधान में स्थानीय ईश्वर न्यू मार्केट में राजयोग मेडिटेशन सेंटर का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ राजयोगिनी बबीता दीदी ,जीवन शैली विज्ञ राजयोगी रमन भट्टराई, अवध नारायण मेहता, राधा देवी, ब्रह्माकुमार बालकिशन भाईजी, किशोर भाईजी, समाजसेवी विष्णुदेव साह, शंकर कुमार ,कुशेश्वर सिंह, अशर्फी साह, शिवनारायण, पप्पू कुमार, जयप्रकाश कुमार, नारायण यादव, रामफल साह, ब्रह्माकुमारी पूजा बहन, सुमन बहन, बीना बहन, रेणु देवी, शिव कुमारी, नीलम कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया. राजयोगी रमन भट्टराई ने कहा कि नैतिक शिक्षा के द्वारा अपराध मुक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है. नैतिक शिक्षा और आध्यात्मिकता से ही युवा पीढ़ी को सही दिशा मिल सकती है.0 मुख्य अतिथि समाजसेवी दीपक कुमार ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान के सभी केंद्र शांति के स्तंभ है. जहां राजयोग द्वारा परमात्मा के याद से शांति प्राप्त की जा सकती है. कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमार किशोर भाईजी तथा धन्यवाद ज्ञापन ब्रह्माकुमारी बबिता दीदी ने किया. मौके पर शंकर यादव, बेचन बैठा ,संजय गोईत, पिंकू, लक्ष्मण मंडल, रेखा देवी, नयन यादव ,शारदा देवी, रेणु देवी, अवध मेहता, नारायण भाई, दुर्गा देवी, पप्पू कुमार,जयप्रकाश दास, जसवंत दास, गणेश कुमार, युवराज कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version