अग्नि सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने को ले निकाली गयी रैली
जागरूकता रैली को सुपौल स्टेडियम से झंडी दिखा कर रवाना किया गया
सुपौल. बिहार अग्निशमन सेवा सुपौल के बैनर तले मंगलवार को आमजनों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक करने को लेकर जन-जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली को सुपौल स्टेडियम से झंडी दिखा कर रवाना किया गया. रैली शहर के स्टेशन चौक, महावीर चौक होते हुए गांधी मैदान रोड से वापस स्टेडियम लौट गयी. रैली में अग्निशमन एक बड़ी वाहन, 05 छोटी वाहन समेत सभी पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे. रैली में शामिल अधिकारी व कर्मियों को अग्निकांड से बचाव के लिए जागरूक किया. जिससे जिला में होने वाले अगलगी की घटना को कम किया जा सके. इस दौरान लोगों के बीच पंपलेट का भी वितरण किया गया. यातायात पुलिस उपाधीक्षक कमलेश कुमार के नेतृत्व में निकले जागरूकता रैली में सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी अरूण कुमार मंडल, अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी विनोद राम, त्रिवेणीगंज अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी विंध्यवासिनी राय, सब ऑफिसर अजय सिंह समेत सभी कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है