राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र के दुर्गापुर स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में गुरुवार की रात्रि नवरात्रि के अवसर पर मेले के साथ-साथ नवरात्रि के दौरान लगातार 09 दिनों तक चलने वाली रामलीला का विधिवत शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी सह शिक्षाविद एवं पूर्व प्राचार्य हरिशंकर प्रसाद यादव, प्रो कमल यादव, शिक्षा संघ के जिला उपाध्यक्ष सिकेंद्र प्रसाद यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सागर यादव और मेला कमेटी के अध्यक्ष सुरेश यादव सहित अन्य गणमान्य ने फीता काटकर किया. उद्घाटन के दौरान हरिशंकर प्रसाद यादव ने कहा कि नवरात्रि का यह आयोजन समाज में आपसी भाईचारे और धार्मिक सौहार्द को बढ़ावा देता है. रामलीला के माध्यम से लोगों को भगवान राम के जीवन से प्रेरणा मिलती है और यह हमारे सांस्कृतिक मूल्यों को जीवंत रखने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है. उद्घाटन समारोह के बाद लोगों ने रामलीला का आनंद लिया और रामलीला के पहले दिन की प्रस्तुति देखी. जानकारी देते मेला कमेटी के लोगों ने बताया कि मेला अगले 09 दिनों तक लगातार चलेगा. जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और धार्मिक आयोजन किए जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है