22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दादी रत्नमोहिनी जी ने रखी थी नारी शक्ति के विशाल संगठन की नींव

रत्नमोहिनी दादी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन

– रत्नमोहिनी दादी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन राघोपुर. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सिमराही राघोपुर के तत्वावधान में स्थानीय ओम शांति भवन के सभागार में रविवार को आध्यात्म जगत की महान विभूति प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की मुख्य प्रशासिका राजयोगीनी रत्नमोहिनी दादी जी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा, प्रेरक प्रसंग, पुण्य स्मरण व ब्रह्मा भोजन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बबीता दीदी, समाजसेवी शैलेन्द्र नारायण यादव, अवध मेहता, मंजू पंसारी, मनु देवी, सावित्री देवी, प्रभात महासेठ, महेन्द्र यादव, छेदी यादव, संतोष कुमार, शांति देवी ब्रह्माकुमारी वीणा बहन, सुमन बहन, निभा बहन, इन्द्रदेव चौधरी, पप्पू सिंह, ब्रह्माकुमार किशोर भाई आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जिसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने दादी जी के चित्र पर फूलमाला व श्रद्धा सुमन अर्पित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते ब्रह्माकुमारी बबीता दीदी ने कहा कि नारी शक्ति का सबसे बड़ा और विशाल संगठन की नींव दादी रत्न मोहिनी जी ने रखा था, जो आज एक मिसाल बन चुका है. कहा कि टीचर्स ट्रेनिंग की मुख्य संचालिका के रूप में उन्होंने हजारों ब्रह्माकुमारी बहनों को शिक्षिका के रूप में तैयार किया, जो आज यज्ञ की अनमोल धरोहर बनकर विश्वभर में सेवाएं दे रही हैं. साथ ही विदेश सेवा की शुरुआत में भी वे निमित बनीं, जिससे परमात्म ज्ञान की किरणें सात समंदर पार तक पहुंची. कहा कि जैसे सूर्य की एक किरण धरती पर पड़ते ही अनगिनत जीवों में चेतना और जीवन का संचार करती है, ठीक उसी प्रकार परमात्म ज्ञान सूर्य की एक उज्ज्वल किरण बनी दादी रतन मोहिनी जी ने लाखों ब्रह्माकुमारी बहनों में चेतना की ज्योति जगाई और उनके जीवन को दिव्यता से संवारा. उक्त कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमार किशोर भाई ने किया. कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों को प्रसाद के रूप में ब्रह्मा भोजन कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel