कोसी पब्लिक स्कूल की रीमा ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का बढ़ाया मान

सीबीएसई 10 वीं कक्षा के परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया. विद्यार्थियों में परीक्षा परिणाम को लेकर खुशी देखी जा रही है

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 6:20 PM

किशनपुर.

सीबीएसई 10 वीं कक्षा के परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया. विद्यार्थियों में परीक्षा परिणाम को लेकर खुशी देखी जा रही है. किसनपुर थाना क्षेत्र स्थित कोशी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई द्वारा 2023- 2024 शैक्षणिक सत्र के लिए आयोजित माध्यमिक परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय की सफलता में एक और नया अध्याय जोड़ दिया है. विद्यालय और जिला का मान बढ़ाया है. विद्यालय की छात्रा रीमा कुमारी ने माध्यमिक परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक लाकर अपने परिवार, जिला और स्कूल को गौरवान्वित करने का कार्य किया है. वही अभिषेक आनंद ने 94, मजेबुल अंसारी ने 92, ओम कुमार व आकांक्षी कुमारी ने 91, पुष्पा कुमारी ने 88, प्रशांत कुमार व अर्पण कुमार ने 86, जोया परवीन ने 78 व मंदीप कुमार ने 77 प्रतिशत अंक लाकर यह साबित कर दिया है कि मेहनत, लगन, आत्मविश्वास और उचित मार्गदर्शन के बल पर किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है. विद्यालय के सभी सफल छात्रों को कोशी पब्लिक स्कूल के प्रबंधन समिति द्वारा सम्मानित किया गया व आगामी परीक्षा की तैयारी में संपूर्ण क्षमता और लगन के साथ लग जाने के लिए प्रोत्साहित किया गया. विद्यालय के सचिव राम लखन साह ने विद्यार्थियों के सफलता पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में आगामी वर्षों में और बेहतर कीर्तिमान को हासिल करेगा. प्राचार्य रंजन कुमार यादव, प्रदीप भारती, विदिशा मंडल, एसके ठाकुर, देवजीत पती, गोपाल रस्तोगी, मो अज़मतुल्ला,मनीष कुमार, एसके सिंह आदि ने सभी छात्रों को शुभकामना देते हुए उनके उत्तरोत्तर सफलता की मंगल कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version