रेफरल अस्पताल एक्स-रे सुविधा बंद
रेफरल अस्पताल एक्स-रे सुविधा बंद
रेफरल अस्पताल एक्स-रे सुविधा बंद रहने से मरीजों का हो रहा आर्थिक दोहन
प्रतिनिधि, राघोपुर
रेफरल अस्पताल राघोपुर में एक्सरे सुविधा नहीं मिलने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में एक्सरे व्यवस्था होने के कारण जहां पूर्व में मरीजों का मुफ्त में एक्सरे हो जाता था, वहीं एक्सरे सेवा को बंद कर दिए जाने से गरीब तबके के मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी अनुसार 31 मार्च 2023 में ही इस सेवा को विभाग द्वारा बंद कर दिया गया था. जिसके बाद से मरीज क्षेत्र के निजी एक्सरे क्लिनिकों पर ही आश्रित हो गए हैं. इस संबंध में स्थानीय लोगों व मरीज के परिजनों ने बताया कि मार्च 2023 तक अस्पताल परिसर में एक्सरे सुविधा रहने के कारण लोगों को सुविधा होती थी. मरीजों का मुफ्त में ही एक्सरे होता था, लेकिन इस सुविधा को बंद कर दिए जाने से अब लोगों को परेशानी हो रही है. लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों सहित जिलाधिकारी से जल्द से जल्द अस्पताल परिसर में पूर्व की भांति एक्सरे सुविधा की व्यवस्था कराने की मांग की है. ताकि गरीब मरीजों को इसका लाभ मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है