पीएम आवास योजना के लाभुकों का पंजीयन शुरू

रतनपुर पंचायत में पीएम आवास योजना का कार्य शुरू कर दिया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 6:21 PM
an image

वीरपुर. सरकार के महत्वाकांक्षी योजना में शामिल पीएम आवास योजना के तहत बसंतपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत में पीएम आवास योजना के लिए योग्य लाभुकों के रजिस्ट्रेशन को लेकर शुक्रवार से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके तहत योग्य लाभुकों का नाम पंजीकृत किया जा रहा है. साथ ही जिसके नाम से पीएम आवास योजना पंजीकृत हो गया है उसके जियो टैग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस मौके पर रतनपुर पंचायत के मुखिया संतोष कुमार मेहता, उपमुखिया संजय कुमार यादव, पीटीए कुमार पवन देव, पीआरएस दिनेश कुमार, ग्रामीण आवास सहायक राम कुमार गुप्ता मौजूद रहे. बताया गया कि रतनपुर पंचायत में पीएम आवास योजना का कार्य शुरू कर दिया गया है. वार्ड संख्या 07 में मुखिया, उप मुखिया समेत वार्ड सदस्य ने लाभुक के घर पहुंच कर चयनित लाभुकों का जिओ टैग किया जा रहा है. ताकि योग्य लाभुकों को इसका लाभ समय पर मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version