आंधी बारिश से ऊमस भरी गर्मी से मिली निजात, विद्युत सेवा रही बाधित, फलदार पेड़ को हुआ नुकसान
जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार की रात आंधी और गरज के साथ हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से जहां राहत मिली है
सुपौल. जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार की रात आंधी और गरज के साथ हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से जहां राहत मिली है. वहीं तेज आंधी से आम व लीची के फलदार पेड़ों को काफी नुकसान पहुंचा. जबकि मूंग की फसल को फायदा पहुंचा है. इस दौरान शहर एवं ग्रामीण इलाके में पूरी तरह विद्युत सेवा बाधित रही. बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मालूम हो कि गुरुवार की रात करीब 12 बजे से लेकर 02 बजे तक लगातार हो रही रुक-रुक कर के बारिश, तेज हवा आंधी के कारण आम के बगीचों में आम के पेड़ों में लगे फल को काफी नुकसान पहुंचा. किसानों ने कहा कि अगर आंधी की जगह सिर्फ बारिश होती तो मूंग, गरमा धान एवं दलहन फसल के साथ-साथ आम व लीची के फलों के लिए भी काफी फायदेमंद रहता. लेकिन तेज हवा व आंधी के वजह से काफी नुकसान हुआ है.
ग्रामीण इलाके में ठप रहा विद्युत आपूर्ति
मानसून पूर्व गुरुवार को हुई बारिश से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. वहीं दूसरी तरफ बेमौसम बारिश के कारण जगह-जगह जल जमाव से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. गुरुवार की देर रात आयी आंधी के बाद सदर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में रात से ही शुक्रवार की दोपहर तक विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से ठप रहा. जिसके कारण लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा. ग्रामीण क्षेत्र के कनीय विद्युत अभियंता विपुल कुमार ने बताया कि तेज आंधी व बारिश के कारण देर रात मझौल गांव में जहां एक ट्रांसफॉर्मर गिर गया, वहीं एक दर्जन से अधिक पोल भी क्षतिग्रस्त हुआ है. जबकि आधा दर्जन से अधिक पोल पर लगे इंसुलेटर भी उड़ गया. वहीं डेढ़ दर्जन से अधिक जगहों पर बांस व पेड़ बिजली के तार पर गिरने के कारण बिजली बाधित रही.
10 से 12 जून के बीच मानसून आने की है संभावना
मौसम कृषि वैज्ञानिक देवन कुमार चौधरी ने बताया कि मानसून पूर्व हुई वर्षा से सभी प्रकार के फलों एवं मूंग की फसलों के लिए फायदेमंद है. वहीं 25 मिली लीटर के आस-पास बारिश हुई है तथा 35 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी होने की बात कही. कहा कि आगामी 10 से 12 जून के बीच मानसून आने की संभावना है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32.5 एवं न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है