पनोरमा ग्रुप के सीएमडी ने अग्निपीड़ितों के बीच वितरण किया राहत सामग्री

संजीव मिश्रा ने कहा कि अंचल अधिकारी को इस पर पहल करनी चाहिए

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 6:44 PM

वीरपुर. छातापुर प्रखंड अंतर्गत ठूठी पंचायत के वार्ड नंबर 03 स्थित साह टोला चैनपुर में बीते बुधवार को अचानक हुई अगलगी की घटना में छह जल गये थे, साथ ही घर में रखे सभी सामान का भी नुकसान हुआ था.मंगलवार को पनोरमा ग्रुप के सीएमडी सह समाजसेवी संजीव मिश्रा उक्त स्थल पर पहुंचकर पीड़ितों का हाल जाना और सभी पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री और नकद रुपये देकर कर सहयोग किया. इस दौरान स्थानीय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज राय व समाज के अन्य लोग भी मौजूद रहे. संजीव मिश्रा ने कहा कि अंचल अधिकारी को इस पर पहल करनी चाहिए. जिन्होंने छह परिवार के आशियाने उजाड़ने के बावजूद स्वयं स्थल निरीक्षण करना तक मुनासिब नहीं समझा. जिन परिवारों के घर के छत उजड़ गए, तन पर कपड़े नहीं, खाने के अनाज नहीं ऐसे पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता नहीं मिलना, सरकारी तंत्र की नाकामी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version