युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण
रविवार को कोसी तटबंध के अंदर बसे गांवों के लोगों के बीच पहुंच कर उनका दुख-दर्द जाना
सुपौल. बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा अपना हाथ बढ़ाया है. रविवार को कोसी तटबंध के अंदर बसे गांवों के लोगों के बीच पहुंच कर उनका दुख-दर्द जाना और उन्हें राहत सामग्री प्रदान किया. मौके पर श्री झा ने कहा कि वे लगातार बाढ़ पीड़ितों को अपने स्तर से राहत सामग्री देकर सहयोग कर रहे हैं. आगे भी पीड़ितों की मदद के लिए तत्पर रहेंगे. राहत सामग्री के रूप में बाढ़ पीड़ितों को चूड़ा, मुरही, दालमोट, बिस्कुट, सलाई, मोमबत्ती, पानी का बोतल और नगद रुपये प्रदान किया. युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने राज्य सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार सिर्फ बाढ़ पीड़ितों को ठगने का काम कर रही है. उन्हें मात्र 07 हजार रुपये बाढ़ राहत के तौर पर दिया जा रहा है. कहा कि इन राशि को बढ़ा कर सरकार को कम से कम 15 हजार किया जाना चाहिये. उनके साथ दर्जनों समर्थक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है