रतनपुर : भागवानपुर पंचायत में वीरपुर एसडीएम सुभाष कुमार की उपस्थिति में मुखिया जयप्रकाश पासवान के द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया. मुखिया श्री पासवान ने बताया कि पंचायत अंतर्गत कई ऐसे परिवार हैं, जो कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी के दौरान हुए लॉकडाउन में भोजन जुटाने में असमर्थ हैं. कुछ ऐसे लोग हैं, जो मजदूरी के लिए भी नहीं जा पाते हैं.
वैसे गरीब व नि:सहाय परिवार को 05 किलो चावल व 05 किलो आटा दिया गया. ताकि लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने घरों में सुरक्षित रहें. मौके पर मो मुनेश्वरी देवी, सोनिया देवी, रामेश्वर दास, सकलदेव पौदार, सुधीर सादा, अर्जुन दास, संजय मेहता आदि मौजूद थे.