पांचवें दिन भी चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, एसडीएम ने की मॉनिटरिंग

इस प्रोजेक्ट के पूर्ण होने से इलाके में रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 7:13 PM

सुपौल. लगातार पांचवें दिन भी शनिवार को बकौर-परसरमा मार्ग के चौड़ीकरण के कार्य में अवरोध एवं अतिक्रमण को हटाया गया. इस क्रम में शनिवार को नुनुपट्टी, सिहे, बलहा आदि स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया. अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने के कार्य का लगातार निगरानी किया जा रहा है. निरीक्षण के क्रम में मार्ग में अवस्थित रैयत एवं आम लोगों से बातचीत की गई. उनके समस्याओं को सुना गया. इसके बाद एसडीएम ने लोगों की सुविधा के लिए संबंधितों को दिशा निर्देश जारी किया गया. एसडीएम ने बताया कि इस मार्ग के बन जाने से सहरसा, सुपौल, मधेपुरा एवं अन्य जगह के लोगों को ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर पर पहुंचने में आसानी होगी. उनका यात्रा भी सुगम होगा. साथ ही मार्ग के आसपास के क्षेत्र का भी आर्थिक विकास सुनिश्चित होगा. बताया कि यह मार्ग भारतमाला प्रोजेक्ट का महत्वपूर्ण अंग है. इस प्रोजेक्ट के पूर्ण होने से इलाके में रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे. लिहाजा इस मार्ग के तीव्र गति से बनने में स्थानीय लोगों को अपेक्षाकृत सहयोग किया जाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version