– पहले दिन दर्जनों दुकान व घरों को हटाया निर्मली. नगर पंचायत क्षेत्र में प्रशासन ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए बुधवार को बुलडोजर के साथ अतिक्रमण हटाया. सीओ विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में दर्जनों अस्थायी घर और दुकानें हटायी गयी. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्मली थानाध्यक्ष सियावर मंडल के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे. प्रशासन के अनुसार पश्चिमी रिंग बांध के किनारे 100 फीट चौड़ी सरकारी जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने अवैध रूप से घर और दुकानें बना ली थी. इतना ही नहीं, सड़क पर सामानों का भंडारण कर यातायात में बाधा उत्पन्न की जा रही थी. इससे न केवल जाम की समस्या बढ़ गई थी, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी हुई थी. इससे पहले अंचलाधिकारी ने ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से अतिक्रमणकारियों को जमीन खाली करने की चेतावनी दी थी. चेतावनी की अवहेलना के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटवाया. अभियान के प्रथम चरण में अनुमंडल कार्यालय से सिपाही चौक तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गयी. सीओ ने कहा कि प्रशासन अतिक्रमण के मामले में सख्त है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. अभियान के चलते रिंग बांध के पूर्वी, दक्षिणी और उत्तरी हिस्सों में सरकारी जमीन पर बसे अन्य अतिक्रमणकारियों में भी भय का माहौल है. प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए यह कार्रवाई आवश्यक है. इसमें किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है