हवाई अड्डे का कराया जा रहा जीर्णोद्वार, डीएम ने किया निरीक्षण
हवाई अड्डे की चहारदीवारी को और ऊंचा करने के साथ-साथ टूटे हुए चहारदीवारी को फिर से दुरुस्त किया जाएगा
वीरपुर. लगभग तीन करोड़ की लागत से भवन निर्माण विभाग द्वारा वीरपुर हवाई अड्डे का कराये जा रहे जीर्णोद्धार कार्य का मंगलवार को डीएम कौशल कुमार ने निरीक्षण किया. डीएम ने बताया कि वीरपुर हवाई अड्डे का वर्तमान रनवे हवाई जहाज के उतरने के दृष्टिकोण से पूरी तरह दुरुस्त नहीं है. रनवे को ठीक-ठाक करने का काम फिलहाल जारी है. इसी बीच भवन निर्माण विभाग के द्वारा 03 करोड़ की लागत से वीआईपी रूम और गार्ड रूम बनाने की योजना है. हवाई अड्डे की चहारदीवारी को और ऊंचा करने के साथ-साथ टूटे हुए चहारदीवारी को फिर से दुरुस्त किया जाएगा. मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष को उन्होंने विशेष रूप से हिदायत दी कि आम लोगों द्वारा शॉर्टकट रास्ता अख्तियार किए जाने के कारण हवाई अड्डे की चहारदीवारी को जगह-जगह तोड़ दिया जाता है. यदि भविष्य में ऐसा किया जाता है तो ऐसे तत्वों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए. मौके पर वीरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, बसंतपुर सीओ हेमन्त अंकुर एवं भवन निर्माण विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर, सहायक अभियंता, थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है