संविधान के सम्मान व पालन के लिए दिलाया गया संकल्प

बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 7:00 PM

निर्मली. नगर पंचायत निर्मली स्थित राजकीय कल्याण छात्रावास में मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया. समारोह में एडीओ अनूप कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शुभकर कुमार, छात्रावास अधीक्षक राजीव कुमार, प्रो तौकीर हाशमी व अन्य उपस्थित थे. इस अवसर पर उपस्थितों को भारत के संविधान के बारे में जानकारी दी गयी. वहीं बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि संविधान में दिए गए सभी अधिकार एवं कर्तव्य आम नागरिक के सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. देश में संविधान की महत्ता को बढ़ाने के लिए इस दिन संविधान दिवस के रूप मनाया जाता है. संविधान के सम्मान व पालन के लिए लोगों को संकल्प दिलाया गया. वहीं एचपीएस महाविद्यालय में भी प्रो अतुलेश्वर झा की अध्यक्षता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को संविधान दिवस के बारे में बताया गया एवं जागरूक भी किया गया. साथ ही बच्चों ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन करते हुए संविधान के सम्मान की शपथ ली. मौके पर डॉ लक्ष्मी कुमारी, प्रो बबलू अधिकारी, श्याम चौधरी, जयनारायण राम, सुशील कुमार, जीवछ सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version