पीएचडी कोर्स वर्क-2021 परीक्षा का रिजल्ट जारी

पीएचडी कोर्स वर्क-2021 परीक्षा का रिजल्ट जारी

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 9:36 PM

272 स्टूडेंट्स हुए सफल, 64 स्टूडेंट्स हुए फेल

मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने पीएचडी कोर्स वर्क-2021 की परीक्षा का रिजल्ट ऑफलाइन मोड में पीडीएफ फाइल में जारी कर दी है. पीएचडी कोर्स वर्क-2021 का रिजल्ट यूएमआईएस पोर्टल पर पीडीएफ फाइल के रूप में अपलोड कर दिया गया है. इस बाबत बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो शशिभूषण ने बताया कि पीएचडी कोर्स वर्क-2021 परीक्षा का रिजल्ट दो महीने के अंदर में परीक्षा विभाग ने जारी कर दिया है. उन्होंने बताया कि पीएचडी कोर्स वर्क-2021 परीक्षा में 272 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 98 स्टूडेंट्स फेल हुए हैं. पांच स्टूडेंट्स एब्सेंट हुए हैं. परीक्षा नियंत्रक प्रो शशिभूषण ने बताया कि बहुत जल्द पीएचडी कोर्स वर्क-2021 के अंक पत्र को युएमआईएस पोर्टेल पर अपलोड कर दिया जायेगा.

मालूम हो कि बीएनएमयू प्रशासन ने पैट-2021 कोर्स वर्क परीक्षा का एकमात्र परीक्षा केंद्र कॉमर्स कॉलेज मधेपुरा को बनाया था. 24 अप्रैल 2024 को दो सिटिंग में परीक्षा हुई थी. फर्स्ट सिटिंग सुबह नौ बजे से बाहर बजे तक और सेकंड सिटिंग 1.00 बजे से 4.00 बजे तक हुई थी. पैट-2021 कोर्स वर्क में कुल 18 विषयों की परीक्षा हुई थी. इसमें हिंदी, कॉमर्स, अंग्रेजी, संस्कृत, मैथिली, उर्दू, फिलॉसफी, फिजिक्स, कैमेस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी, मैथमेटिक्स, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, इकोनॉमिक्स, जोगरफी, साइकोलॉजी शामिल है. प्रथम पाली में भी पीसीडब्लू वन और सेकंड सिटिंग में पीसीडब्लू टू पेपर की परीक्षा हुई. दोनों सिटिंग के बीच में एक घंटे का गेप रहा था. कोर्स वर्क परीक्षा में कुल 375 स्टूडेंट्स अपीयर होना था, इसमें 370 स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे. कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में कोर्स वर्क की परीक्षा हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version