त्रिवेणीगंज. सुपौल अंचल के तत्कालीन राजस्व कर्मचारी राजकुमार चौधरी को जिलाधिकारी ने निलंबित कर दिया है. वे वर्तमान समय में त्रिवेणीगंज अंचल के लतौना, महेशुआ सहित कई अन्य पंचायत के राजस्व कर्मचारी थे. निलंबन अवधि में श्री चौधरी का मुख्यालय निर्मली अनुमंडल निर्धारित किया गया है. जारी आदेश में डीएम ने कहा है कि भूमि एवं राजस्व विभाग पटना के आदेश अनुसार सुपौल अंचल के बसबिट्टी एवं रामदत्तपट्टी में पदस्थापन के दौरान राजस्व कर्मचारी श्री चौधरी ने सरकारी भूमि यथा गैर मजूरुवा खास और आम किस्म की जमीनों का बड़े पैमाने पर यानि 50 से अधिक रैयतों का दाखिल खारिज का अनुशंसा किया था. मामला प्रकाश में आने के बाद राजस्व विभाग द्वारा जांच दल का गठन किया गया था. जांच टीम ने आरोप को सही पाते हुए राजस्व विभाग पटना को जांच रिपोर्ट भेजा था. इस प्रकरण में सुपौल के तत्कालीन सीओ प्रिंस कुमार पहले ही निलंबित हो चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है