24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक में डीएम ने दिए कई निर्देश

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक

प्रतिनिधि, सुपौल

समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में मंगलवार को डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गयी. जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने स्वास्थ्य संस्थान में आने वाले सभी बुखार व सर्दी के मरीजों का टीबी जांच कराते हुए दिये गये लक्ष्य को पूरा करना सुनिश्चित करेंगे. परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत सभी को निर्देशित किया गया कि राज्य स्तर से दिये गये लक्ष्य को इस पखवाड़ा में प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे. स्वास्थ्य संस्थानों में होने वाले सभी प्रसव पूर्व जांच के समय ही गर्भवती महिलाओं को आइएफए का टैबलेट उपलब्ध करना सुनिश्चित करेंगे. सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में रेफर बच्चों को रेफर से पूर्व ही उच्च स्वास्थ्य संस्थान में उनके लिए बेड हेतु वार्ता कर लेने का निर्देश दिया गया.

टेलीमेडिसीन के तहत हब में कार्यरत चिकित्सक जो कम मरीजों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराते हैं, उन्हें हर-हाल में लक्ष्य के अनुरूप चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर राज्य द्वारा निर्धारित किये गये 151 प्रकार के दवा को हर हाल में मरीजों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को ससमय पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया. सभी नवजात शिशु को 0 डोज टीकाकरण से अच्छादित करने, सदर अस्पताल सुपौल में कम से कम 100 मरीजों को प्लास्टर की सुविधा मुहैया कराने, अनिमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के सफलता हेतु शिक्षा विभाग एवं आइसीडीएस के साथ समन्वय स्थापित कर एक बैठक करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा कुछ प्रखंडों के द्वारा उनके स्वास्थ्य संस्थान में बीएसएनएल का नेट कार्य नहीं करने की शिकायत पर उन्हें जिस कंपनी का वह नेट कार्य करता हो, उसका नेट लेने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर सिविल सर्जन, जिला परियोजना प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति, सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें