सड़क सुरक्षा को लेकर समीक्षात्मक बैठक, दिये गये निर्देश

सड़क सुरक्षा को लेकर समीक्षात्मक बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 9:06 PM

सुपौल समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरम, सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी बसुंधरा प्रियदर्शिनी सहित अन्य मौजूद थे. जिलाधिकारी द्वारा दुर्घटना के आंकड़ों की समीक्षा की गयी एवं दुर्घटना मुआवजा के मामले को त्वरित निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने एनएचएआई के प्रतिनिधि को सिमराही बाजार में लगने वाले जाम से निजात हेतु रोड के दोनों फ्लैंक पर लोहे का ग्रिल लगाने का निर्देश दिया. डीएम ने जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को हेलमेट धारण नहीं करने, ट्रिपल लोडिंग एवं अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध एनफोर्समेंट ड्राइव चलाने का निर्देश दिया. डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया की वाहन दुर्घटना से संबंधित मामले का अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट शीघ्रता से उपलब्ध करवा जाएं. ताकि दुर्घटना पीड़ितों के आश्रित को ससमय मुआवजा राशि उपलब्ध करवाने हेतु आवश्यक करवाई की जा सके. जिला पदाधिकारी द्वारा ब्लैक स्पॉट को चिह्नित करने एवं वाहन दुर्घटना पीड़ितों को ससमय अस्पताल पहुंचाने, चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करवाने वाले गुड समेरिटन की पहचान कर उन्हें सम्मानित करने एवं प्रोत्साहन राशि मुहैया करवाने एवं गुड़ समेरिटन योजना के प्रचार प्रसार हेतु निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version