मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की हुई समीक्षा
लाभुकों में अनुसूचित जाति एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के दो-दो, पिछड़ा, अल्पसंख्यक एवं सामान्य वर्ग के एक-एक लोगों का आवेदन लिया जाना है
छातापुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित एलएन सभागार में शनिवार को बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने विकास मित्र के साथ बैठक की. जिसमें मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गयी. बैठक में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रक्षित प्रकाश सहित अधिकांश पंचायत के विकास मित्र शामिल हुए. समीक्षा के उपरांत बीडीओ ने बताया कि योजना के तहत ऑनलाइन एक भी लाभुकों का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. ऑफलाइन कुछ आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो कि आधा अधूरा है. सभी विकास मित्रों को निर्धारित तिथि के अंदर लक्ष्य को हासिल करने तथा लाभुकों का आवेदन आवश्यक कागजातों के साथ प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है. लक्ष्य प्राप्ति के लिए वे खुद भी दैनिक प्रगति पर नजर रख रहे हैं. बताया कि प्रखंड एवं सुदूर पंचायतों को जिला मुख्यालय से जोड़ने व आमजनों को परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाना योजना का उद्देश्य है. योजना के तहत सात लाभुकों को बस की खरीद पर पांच-पांच लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा. लाभुकों में अनुसूचित जाति एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के दो-दो, पिछड़ा, अल्पसंख्यक एवं सामान्य वर्ग के एक-एक लोगों का आवेदन लिया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है