पंचायतीराज के कामकाज की हुई समीक्षा, क्रियान्वयन में तेजी लाने का बीडीओ ने दिया आदेश

बीडीओ ने बारी बारी से कामकाज की समीक्षा की और क्रियान्वयन में तेजी लाने का आदेश दिया

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 6:27 PM

छातापुर.

प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित ललित नारायण सभागार में बुधवार को पंचायतीराज के कामकाज को लेकर समीक्षा बैठक की गई. बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता की मौजूदगी में हुई बैठक में सभी पंचायत सचिव, जेइ, पीटीए, लेखापाल, कार्यपालक सहायक आदि मौजूद थे. प्रधान सहायक रामनारायण झा ने ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति के द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की अद्यतन स्थिति प्रस्तुत किया. बीडीओ ने बारी बारी से कामकाज की समीक्षा की और क्रियान्वयन में तेजी लाने का आदेश दिया. वहीं पंचायत कर्मियों को अपने पंचायत में नियमित रूप से मौजूदगी सुनिश्चित करने को कहा. बीडीओ ने बताया कि पंचायत भवन में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बायोमेट्रिक के प्रयोग की अनिवार्यता को लेकर हिदायत दी गई है. ताकि पंचायत कर्मी पंचायत भवन में बैठेंगे तो आमजनों को सरकारी कामकाज के लिए सुविधा मिल सकेगी. सभी पंचायतों में खराब पडे़ सोलर लाइट का सर्वेक्षण कर प्रखंड कार्यालय को प्रतिवेदित करने को कहा गया है. ताकि संबंधित एजेंसी से उसे तत्काल ठीक करवाया जा सके. उन्होंने बताया कि डीएम से मिले आदेश पर सभी पंचायत में एक एक आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया जाना है. जिसमें 12 पंचायत में निर्माण कार्य आरंभ है. शेष 11 पंचायत में एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य शुरू कराना सुनिश्चित करें. पंचायतों को उपलब्ध षष्टम वित्त में शेष बचे 52.37 प्रतिशत राशि तथा पंचायत समिति में शेष बचे 37.54 प्रतिशत की राशि को 25 जनवरी तक व्यय करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version