हर घर नल का जल योजनाओं की हुई समीक्षा
बैठक में उप विकास सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे
सुपौल. समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में ‘‘हर घर नल का जल’’ योजनाओं का क्रियाशीलता, घर घर नल का जल का पूर्ण अच्छादन, सभी गृह संयोजन पूर्ण रूप से चालू करने एवं स्वच्छ जल आपूर्ति करने के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल अंतर्गत सभी संवेदक, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता के साथ समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल विकास कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है