सरायगढ़. प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ के वेश्म में बुधवार को बीडीओ अच्युतानंद की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्य संबंधित संचालित योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की गई. बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि पंचायत स्तर पर संचालित विभिन्न प्रकार के योजनाओं की समीक्षा की गई. जिसमें बाल विकास परियोजना, कोऑपरेटिव, शिक्षा, स्वस्थ्य, पीएचईडी, जीविका, आवास, मनरेगा इत्यादि के संचालित योजनाओं का बारिकी से जानकारी ली गई तथा विकास कार्यों को ससमय क्रियान्वन कर संपादित करने की बात कही गई. उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायतों में विकास कार्य संबंधित योजनाओं संचालित है, जिसमें तेजी लाने पर विचार-विमर्श किया गया. इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रभूषण मंडल, भ्रमणशील पशु चिकित्सक डॉ अमिताभ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है