कालाबाजारी का 04 हजार किलो सरकारी चावल बरामद, 25 घंटे बाद दर्ज हुई प्राथमिकी
कालाबाजारी का 04 हजार किलो सरकारी चावल बरामद
पैक्स अध्यक्ष सहित पिकअप चालक गिरफ्तार फोटो- 22 कैप्सन – चावल जब्त करती पुलिस. प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज त्रिवेणीगंज पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां में एक पिकअप पर लोड दर्जनों बोरा सरकारी चावल को शक के आधार पर पकड़ा. इसकी सूचना थानाध्यक्ष रामसेवक रावत द्वारा लिखित रूप से त्रिवेणीगंज प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दी गई. लेकिन सूचना के करीब 25 घंटे बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शुभम कुमार के लिखित शिकायत पर सरकारी चावल चोरी कर कालाबाजारी करने का आरोप लगा कर मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. एक पिकअप सरकारी चावल पकड़े जाने की सूचना प्राप्त होने के करीब 25 घंटे बाद थाना परिसर में रखे गये पिकअप नंबर बीआर 50 जी ए 8162 की जांच मंगलवार को की गयी तो जांच के क्रम में पाया गया कि वाहन में कुल 80 बोरा एफसीआई का टैग सील लगा हुआ चावल पाया गया. अधिकांश बोरा का मशीन सिलाई किया हुआ था. जबकि सात बोरा हाथ से सिलाई किया हुआ. अधिकांश बैग पर फोर्टिफाइड राइस सीएमआर फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का टैग लगा एवं कुछ बोरे बिना टैग के पाए गए. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि निरीक्षण के उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी को निरीक्षण प्रतिवेदन भेजा गया. जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी त्रिवेणीगंज के द्वारा निर्देशित किया गया कि पकड़े गये वाहन, वाहन चालक एवं चावल मालिक के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 7 के अन्तर्गत संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करना सुनिश्चित करें. निर्देश के आलोक में पकड़ाये गये वाहन चालक थाना क्षेत्र के लतौना वार्ड नंबर 13 निवासी मुकेश कुमार और वाहन मालिक सह पैक्स अध्यक्ष लतौना वार्ड नंबर 19 निवासी दिगंबर कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई. कार्रवाई में नहीं दिखी एमओ की दिलचस्पी सरकारी चावल के पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के सुस्त कार्रवाई देख लोगों में कई तरह की चर्चाएं होने लगी. दरअसल, स्थानीय पुलिस की गश्ती टीम ने जब सरकारी चावल लोड इस पिकअप वाहन को पकड़ा तो, पुलिस द्वारा जानकारी देने के बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सोमवार को थाना पहुंच कर मामले को जाना और बगैर जांच किए मामले को नजरंदाज कर बैरंग लौट गए. थानाध्यक्ष जब देखा कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मामले को सीरियस नहीं ले रहे हैं. तब थानाध्यक्ष अपने स्तर से कार्यवाही शुरू की. मंगलवार को संबंधित पदाधिकारियों को इसकी भनक लगी तो प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी हरकत में आये. मामले को लेकर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि थाना की गश्ती टीम द्वारा वाहन पकड़ कर थाना लाने के तुरंत बाद ही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को इसकी लिखित जानकारी द्वारा दी गई. जिसके बाद मंगलवार प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के लिखित शिकायत पर बीएनएस की धारा 317(4),317 (5) और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 7 के त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 281/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है. पिकअप वाहन और चावल दोनों को जब्त किया गया है. साथ ही वाहन चालक और वाहन मालिक सह पैक्स अध्यक्ष दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है