बिहुल नदी का जलस्तर बढ़ने से ललमनियां पंचायत की फसल डूबी

खेतों में पानी घुसने से किसानों में हड़कंप मच गया है

By RAJEEV KUMAR JHA | April 15, 2025 6:55 PM

निर्मली. बिहुल नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से ललमनियां पंचायत के दर्जनों किसानों के गेहूं की फसल जलमग्न हो गई. खेतों में पानी घुसने से किसानों में हड़कंप मच गया है और वे अपनी बची-खुची फसल को पानी से निकालने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं. स्थानीय किसानों रामेश्वर साह, डोमी साह, पीतांबर कुमार, सुनील मंडल, अरुण कामत, जोखन साह, अशोक कुमार एवं चंद्रभान कुमार ने बताया कि कुछ किसानों ने गेहूं की कटाई पूरी कर ली थी, जबकि अधिकांश की फसल खेत में ही खड़ी थी. सोमवार की रात जब तक पानी बढ़ने की खबर गांव में पहुंचती, तब तक अधिकतर खेत डूब चुके थे. किसानों का कहना है कि चार महीने की मेहनत के बाद तैयार हुई फसल पहले ही बे-मौसम बारिश से प्रभावित हुई थी, और अब नदी के पानी ने शेष फसल को भी पूरी तरह बर्बाद कर दिया. रामेश्वर साह ने बताया, महाजन से कर्ज लेकर खेती की थी, सोचा था फसल बेच कर कर्ज चुका दूंगा. लेकिन अब सब डूब गया. बाल-बच्चों की चिंता सताने लगी है. कमर भर पानी में उतरकर वे जो फसल बचा सकते हैं, उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है