राजद प्रखंड स्तरीय कमेटी गठित, जय प्रकाश बने प्रखंड अध्यक्ष
सुंदर पासवान प्रधान महासचिव बनाये गए
-प्रखंड अध्यक्ष की अध्यक्षता में राजद एससी-एसटी प्रकोष्ठ की हुई बैठक छातापुर. मुख्यालय स्थित महर्षि मेहिं योगाश्रम के समीप एक निजी भवन में शुक्रवार को राजद एससी-एसटी प्रकोष्ठ की बैठक हुई. पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मो हसन अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रकोष्ठ के प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन किया गया. मौके पर दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मदन पासवान, पूर्व प्रत्याशी डॉ विपीन कुमार सिंह सहित पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं के अलावे एससी-एसटी वर्ग के लोग शामिल हुए. बैठक में सर्वसम्मति से जयप्रकाश चौपाल का चयन प्रखंड अध्यक्ष पद पर किया गया. वहीं सुंदर पासवान प्रधान महासचिव बनाये गए. उपाध्यक्ष पद पर शंकर पासवान, उतीमलाल सादा, दीप नारायण सरदार, रामचंद्र राम तथा महासचिव की जिम्मेवारी दिलखुश कुमार, संजय राम, चंद्रशेखर चौपाल, ललन शर्मा तथा मनोज सरदार का चयन किया गया. जबकि पंचायत अध्यक्षों में छातापुर को अनिल राम, रवींद्र राम को कटहरा, संजय शर्मा को सोहटा, मनोज पासवान को झखाड़गढ़ तथा सुरेंद्र शर्मा को लालगंज तिलाठी पंचायत की जिम्मेवारी दी गई. दलित व आदिवासी विरोधी है वर्तमान सरकार पदाधिकारियों के चयन पश्चात सभी का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया. जहां जिलाध्यक्ष श्री पासवान ने नवचयनित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते कर्तव्य का बोध कराया. मौके पर डॅ विपीन कुमार सहित वक्ताओं ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में एकजुटता की बदौलत ही सफलता मिलती है. वर्तमान सरकार दलित आदिवासी विरोधी है और आरएसएस के एजेंडा को थोपना चाहती है. कोर्ट का सहारा लेकर राज करना चाहती है. आरक्षण व संविधान से छेड़छाड़ कर दलित पिछड़े के अधिकारों को छीनने मे लगी है. ऐसे में एससी-एसटी के लोगों को आत्ममंथन करने की जरूरत है कि कौन अपना है और कौन पराया है. छातापुर के सम्मान को लौटाने के लिए सबों को मिलकर प्रयास करना होगा. कहा कि राजद समाजवादी विचारधारा की पार्टी है और आपकी बदौलत 15 साल सरकार में रहे. लालू प्रसाद व तेजस्वी यादव ने हमेशा से दलित शोषित व वंचितों को सम्मान के साथ अधिकार दिलाया है. मौके पर उदित नारायण यादव, भूवन नीजपुरिया, राजेश कुमार यादव, रंजय मसैता, मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र शर्मा, नागेश्वर मंगरदैता, प्रभाष कुमार अलबेला, बेचन चौपाल, उत्तमलाल सदा, जयकिशुन पासवान, अर्जुन शर्मा, शौकत अलि, राजेंद्र यादव, रवींद्र कुमार पासवान मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है