राजद कार्यकर्ताओं ने पीएम व गृह मंत्री का जलाया पुतला
इस मौके वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री व गृह मंत्री के बयान की निंदा की
सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित लोहियानगर चौक पर बुधवार को राजद कार्यकर्ताओं ने अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मदन पासवान की अध्यक्षता में पीएम नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. इस मौके वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री व गृह मंत्री के बयान की निंदा की. वहीं देश की जनता से माफी मांगने का मांग किया. कहा कि पीएम व गृह मंत्री के बयान से यह साबित हो गया कि भाजपा गठबंधन की सरकार दलित विरोधी है. पुतला दहन कार्यक्रम में विजय कुमार यादव, रामनाथ मंडल, विद्याभूषण कुमार, अनोज आर्य उर्फ लव यादव, दिनेश यादव, रामसागर पासवान, सोनी कुमारी, मो मुस्ताक, पंकज प्रियदर्शी, विद्या देवी, सुरेंद्र कुमार श्यामल, विनोद कुमार यादव, नीतीश मुखिया, इरफान बिहारी, अमित कुमार, विकाश बिमल, रविशंकर पासवान, चंद्रमोहन कुमार, मदन पासवान, हृदय सादा, प्रवीण मंडल, प्रभाष कुमार, बाबुल कुमार, अजीत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है